राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 13 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि गजनेर रोड चुंगी चौकी स्थित मां मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 16 से 18 दिसम्बर तक 3 दिनों के लिए, तिलक नगर स्थित खालसा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 16 से 23 दिसम्बर तक 8 दिनों के लिए, 8 केवाईडी स्थित खान मेडिकल स्टोर, इंदिरा कॉलोनी स्थित संध्या मेडिकोज एंड जनरल स्टोर, लालगढ़ पैलेस रोड स्थित उपचार मेडिसिन सेंटर के अनुज्ञापत्र 16 से 25 दिसम्बर तक 10 दिनों के लिए, नाथूसर स्थित गोदारा मेडिकल स्टोर, पंचायत समिति के पास जयपुर रोड स्थित केयर कैमिस्ट, श्रीडूंगरगढ़ स्थित चौपदार मेडिकोज, 465 आरडी स्थित अशरफी मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 19 से 28 दिसम्बर तक 10 दिनों के लिए, मुस्तफा मस्जिद के सामने चुंगी चौकी स्थित अलशिफा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 19 से 30 दिसम्बर तक 12 दिनों के लिए, कालू स्थित स्वास्तिक मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 16 दिसम्बर से 2 जनवरी 2025 तक 18 दिनों के लिए, पूगल स्थित सुखदेव मेडिकल स्टोर एवं आरडी 682 स्थित श्री श्याम मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 18 दिसम्बर से 6 जनवरी तक 20 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।
नियमों में लापरवाही पड़ी भारी,13 मेडिकल पर गिरी गाज
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment