Bikaner News
राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना 3 अप्रैल को नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के करमीसर तिराहे के पास की है। इस सम्बंध में बालुराम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 3 अप्रैल को उसकी भुआ मुनी उर्फ काली पत्नी चन्द्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गयी और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।