राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। उधार लिए पैसे वापस देने के बावजूद भी पैसों को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाली रूखसार पत्नी असलम अली ने गेमना पीर रोड़ पर रहने वाली मधुबाला पत्नी सुरेन्द्र ब्रह्माण,पवन व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 20 जुन 2024 केा मुरलीधर व्यास कॉलोनी की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित से उसने जरूरत पर दो लाख रूपए लिए। जिसके बदले 500 ग्राम चांदी व खाली चैक दिया। प्रार्थिया ने बताया कि कुछ समय बाद ही आरोपित को पैसे ब्याज सहित लौटा दिए लेकिन आज तक आरोपित ने उसे चांदी,खाली चैक वापस नहीं दिए और उल्टा चैक अनादरण का मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment