Ipl 2025 राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आईपीएल का रोमांच एक बार फिर रोमांच पर चढ़ गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के चलते एक बारगी आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद दो दिनों पूर्व आईपीएल वापस शुरू हुआ है। बीती रात को चल रहे एक मैच पर नयाशहर पुलिस ने दबिश देकर आईपीएल सट्टे का फंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में की गयी है। जहां पर पुलिस टीम ने दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से लैपटॉप,6 मोबाइल फोन,50 हजार रूपए और आईपीएल के मैच का हिसाब किताब मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
