Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला की बैग छीन ले जाने के मामले में नयाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले का पटाक्षेप किया है। इस सम्बंध में 20 जुलाई को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि रामदेव पार्क के पास से उसकी पत्नी के बैग बाइक पर सवार नकाबपोश छीनकर ले गए थे।
जिसमें सोने की चैन,टॉप्स और मोबाइल था। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों को चिन्हित किया। पुलिस टीम ने चौखुटी फाटक निवासी अरुण और गोगागेट निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।