राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सीढिय़ों से गिरने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के कुम्हारों के मौहल्ले बंगलानगर में 10 अगस्त की दोपहर 2 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में बंग्लानगर के रहने वाले धमेन्द्र सोनी ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बतएया कि उसका भाई महेन्द्र घर के बाहर बनी सीढिय़ों से गिर गया। जिसके चलते उसके गंभीर चोटें लगी। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।