राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फर्म का माल और पार्टनर के पैसे गबन करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में राणासर निवासी भंवर ङ्क्षसह पुत्र भूरा सिंह ने सुरेश पुत्र हड़मानराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बबताया कि सुरेश व उसके बेटे कुलदीप की एक फर्म में पार्टनशिप थी। 13 सितम्बर 2024 को उसके बेटे की मृत्यु हो गयी। जिसके चलते पार्टनरशिप भी खत्म हो गयी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके बेटे के कोठारी के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते से पैसे निकाल लिए। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपित ने धोखाधड़ी से फर्म में जो भी पैसे व माल था। उसका गबन कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment