राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। छीना झपटी कर सोने का टॉप्स और मोबाइल छीनकर फरार हो जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 29 मार्च को प्रार्थिया भागरथी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह स्कूल बंद करके घर जा रही थ्ीा। इसी दौरान रास्त में अज्ञात नकाबपोश ने उसका रास्ता रोका और छीना झपटी की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसे सोने के टॉप्स,मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और कुछ ही घंटे में आरोपी को दबोच लिया। पुलिस टीम ने थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और सूचना संकलित कर हनुमान स्वामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है।
