राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर से दुकान जा रहे युवक के साथ पाईप,सरियेंा से मारपीट कर रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में विश्वकर्मा गेट के सामने रहने वाले टीकमचंद ने छोटू,मोंटू व 7-8 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना विश्वकर्मा गेट के सामने 21 अगस्त की रात को 8 बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका लड़का अश्विनी 20 अगस्त की रात को घर के पास दुकान जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ झगड़ा किया और पैसे मांगे। जिसके बाद अगले दिन फिर से आरोपियेंा ने उसके बेटे कोक सरिया,लोहे के पाईप से मारा। आरोपियों ने उसके बेटे के पास से दस हजार रूपए,सोने की चैन छीन लिए और मारपीट में हाथ फैक्चर हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।