Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब पीकर घर की चौकी पर गिरने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के ओड़ो के बास में 12 अगस्त की दोपहर की है। इस सम्बंध में फकीराराम ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका भाई देबुराम जो कि शराब पीकर घर की चौकी पर गिर गया। गिरने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लग गयी। चोट लगने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान देबुराम की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।