HTML tutorial



]

लांच होने के साथ ही नवदीप बीकानेरी का गीत हुआ हिट,देखें वीडियो















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में नवदीप बीकानेरी के नाम से ही एक चेहरा सामने आ जाता है। बीकानेरी किसी पहचान के मोहताज भी नहीं है। भादवे में जागरण हो या फिर बीकानेर की संस्कृति,धार्मिक कार्यो से जुड़े कार्यक्रमों पर नवदीप के गीत आते ही रहते है। होली पर एक बार फिर नवदीप के स्वर से गोवी जीजीवाला चैनल पर गीत लांच किया गया है। 24 घंटे में ही गीत हिट हो गया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सअप गु्रपों में गीत तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार जीजीवाला चैनल पर नवदीप का बे होली रा दिन था मने याद है नाम से गीत लाँच किया गया है। इस गीत में स्वर नवदीप बीकानेरी,गीतकार नवदीप बीकानेरी,संगीत पारस जोशी,डीओपी सिद्धार्थ कुलरिया का है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!