नौतपा शुरू लेकिन मौसम में दिखा बदलाव,आज इन जिलों में हीटवेव-Weather update 





Weather update 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में 25 मई यानि रविवार से नौतपा शुरू हो गया है। शनिवार रात को आई आंधी और बारिश के चलते नौतपा की शुरूआत धीमी रही। रविवार को बीते दिनों के मुकाबलें गर्मी से राहत मिली।
कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरे। जयपुर और धौलपुर में रविवार (कल) सुबह बारिश हुई। रविवार दोपहर बाद उदयपुर-राजसमंद, बाड़मेर में बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने 26 मई को राज्य के 11 जिलों में तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है। 27 से 29 मई तक कई हिस्सों में आंधी-बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। आज बाड़मेर,जैसलमेर में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बूंदी,काोटा,बारां,जालोर,जोधपुर,बीकानेर,चुरू,गंगानगर,हनुमानगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

HTML tutorial
HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!