कल से होगा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर,विधायक करेंगे शुभारंभ

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजकीय डूँगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर  18 दिसंबर, 2024 से 24 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास के द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के जैनोलॉजी विभाग में  12:15 बजे आयोजित होगा।कार्यक्रम में हनुमान कडेल, प्रदेशाध्यक्ष, अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं भामाशाह को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के महाविद्यालय समन्वयक  केसरमल ने बताया कि महाविद्यालय की चारों इकाइयों के दो सौ स्वयंसेवक इस शिविर में भाग लेंगे।

 

सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा, परिवहन एवं यातायात, पर्यावरण, सकारात्मक जीवन, योग-ध्यान इत्यादि के ज्ञान हेतु विभिन्न विद्वान सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इन्हीं सात दिवस के मध्य स्वयंसेवक गोद लिए गए रिडमलसर एवं उदासर ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर वहां सर्वेक्षण का कार्य करेंगे व ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजना की जानकारी भी प्रदान करेंगे। इस शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन डॉ. संपत लाल भादू एवं डॉ. निर्मल कुमार , कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना करेंगे। समस्त शिविर का प्रबंधन डॉ. राजेन्द्र सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वारा किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!