हादसे पे हादसे : अब बस ने दो कारों को कुचला, 9 की मौत, पढ़ें खबर-National News 

National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गुरूवार को दो बड़े हादसे हुए है। बीती रात को कर्नाटक में बड़ा हादसा हुआ। जिसमें 10 लोग ङ्क्षजदा जल गए। वहीं दूसरी और अब तमिलनाडू के कडलूर जिले में भीषण हादसा हुआ ळै। जहां पर तिरूचिरापल्ली से चेन्नई जा रही रोड़वेज बस का स्टेट हाईवे पर टायर फट गया। जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर पर चढ़ती हुई दूसरी तक चली गयी। दूसरी तरफ से आ रही दो कारों को कुचल दिया। दोनों कारें बस के नीचे फंसकर पूरी तरीके से चकनाचूर हो गयी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

हादसे की सूचना मिलते ही तित्ताकुडी और रामनाथम पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तित्ताकुडी और पेरंबलूर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे के कारण चेन्नई-तिरुचि नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब दो घंटे बाद क्रेन से वाहन हटाकर यातायात चालू किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!