राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नेशनल हाईवे नम्बर 11 पर लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही है। कल शनिवार के बाद आज रविवार अलसुबह भी हाईवे ने दो युवकों की जान ले ली। जिसके बाद अब फिर से दो युवकों की हादसे में मौत हो जाने की खबर सामने आयी हे। घटना चुरू के राजलदेसर क्षेत्र की है। जहां पर नेशनल हाईवे पर हरकाराम और ओमप्रकाश,राहुल बीकानेर की तरफ आ रहे थे और दूसरी तरफ सामने से ट्रेलर आ रहा था। तभी रास्ते में बाइक और ट्रेलर टकराया गए। जिसमें बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद हरकाराम व ओमप्रकाश को बीकानेर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही दोनो की मौत हो गयी। वहीं तीसरे घायल राहुल का इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को बीकानेर पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
