राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में एक सप्ताह तक चले आंनद और उत्साह के कार्यक्रम अब समाप्ति की और है। करीब साढ़े चार बजे नत्थुसर गेट पर हजारों होली के रसियों की मौजूदगी में तणी तोड़ी गयी। यह तणी तोडऩे का कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। जिसे पुष्करणा समाज के जोशी जाति के लोग इसे तोड़ते है। इस दौरान नत्थुसर गेट के अंदर,बाहर और गोकुल सर्किल तक हजारों रसिये मौजूद रहें। वहीं आज दिनभर शहर में पानी की बौछारों और रंग के बीच होली का आनंद लेते हुए लोग दिखाई दिए। इस दौरान भांग से बने कचौड़ी,कुल्फी,कतली सहित अनेक व्यंजन की जमकर बिक्री हुई।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment