You are currently viewing नरेश मीणा ने चाकू से काटी हथेली और खून से किया तिलक-Rajasthan News 

नरेश मीणा ने चाकू से काटी हथेली और खून से किया तिलक-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एसडीएम थप्पड़ कांड से रिहा होने के बाद से लगातार नरेश मीणा आक्रोशित है। मीणा लगातार नेताओं के दामन में दाग होने की बात कर रहे हैं। वही आज नरेश मीणा बारां में पहुंचे। जहां पर प्रताप चौक पर आयोजित सभा में उन्होंने प्रदेश की वर्तमान राजनीति पर चिंता जताई। उन्होंने चाकू से अपनी हथेली काटी और अपने खून से भगतसिंह की तस्वीर पर तिलक किया। इंकलाब जिंदाबाद का नारा देते हुए उन्होंने जनक्रांति यात्रा शुरू करने की घोषणा की।

 

मीणा ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में सुधार की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत से अवैध गतिविधियां चल रही हैं। शराब, गांजा और स्मैक जैसे मादक पदार्थों की खुली बिक्री हो रही है। इससे युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि नेता अब समाज सेवक नहीं, बड़े व्यापारी बन गए हैं। जनता द्वारा दिए गए वोट से मिली शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे कांग्रेस और भाजपा को धन से प्रभावित कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने आदर्श भगत सिंह के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। चाकू से हथेली काटकर उस खून से भगत सिंह की तस्वीर पर तिलक लगाया। हालांकि इस दौरान समर्थकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन मीणा ने सबको हिदायत देकर बैठा दिया।