nano banana ai 3d figurines राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। इन दिनों देशभर में एक नया ट्रेंड छाया हुआ है। लोग अपनी 3डी फोटो बनाकर लगातार पोस्ट कर रहे है। एक-दूसरे को देखकर ये ट्रेंड तेजी से गति पकड़ रहा है। इंस्टाग्राम,फेसबुक,एक्स पर इन दिनों एक नया ट्रेंड छाया हुआ है, जहां लोग अपनी तस्वीरों को छोटे-छोटे, चमकदार और कार्टून जैसे दिखने वाले 3डी डिजिटल फिगरिन्स में बदल रहे हैं।
इन्हें गूगल के नए जीमिनी 2.5 फ्लैश टूल से बनाया जा रहा है। मजेदार बात यह है कि ऑनलाइन कम्युनिटी ने इन फिगरिन्स को मजाकिया अंदाज में नैनो बनाना नाम दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारतीय यूज़र्स ने इस ट्रेंड को बड़े उत्साह के साथ अपनाया है।लोग कुछ ही सेकंड में अपनी फोटो को कलेक्टिबल डिजिटल मॉडल्स में बदल रहे हैं। इसमें सिर्फ फोटो ही नहीं, बल्कि केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालकर भी फिगरिन बनाया जा सकता है। लोग इसे क्रिएटिव व मजाकिया अंदाज़ में खूब शेयर कर रहे हैं।