राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले में अब पुलिस ने मामले के राज से पर्दा उठा दिया है। यह कार्रवाई छतरगढ़ पुलिस टीम ने की है। पुलिस ने हत्या के मामले को सड़क दुर्घटना का रूप देने वाले दो आरोपित दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बंध में 24 नवम्बर को मृतक के रिश्तेदार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके ताऊ के बेटे जो कि 23 नवम्बर केा दुकान बंद करके घर पर आ रहा था। जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान परिजनों के शक और सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान नरेन्द्र कुमार और उसके सहयोगी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया हे।
पुलिस के अनुसार आरोपित नरेन्द्र कुमार पर मृतक को शक था। जिसके चलते उसके घर पर ना आने की बात कहीं। जिसको लेकर आरोपित नाराज था। इसी के चलते उसने प्लान बनाया और 23 नवम्बर को दोनो आरोपित ने चाय की दुकान करने वाले मृतक को अपने साथ बिठाकर शराब पिलाई। जिसके बाद लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए मृतक की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही मौके पर एक हेडलाइट भी रख दी ताकि हत्या का मामला दुर्घटना लगे।
Leave a Comment