राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। आपसी कहासुनी में व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना टोडाभीम के करीरी गांव का है। जहां पर सोमवार की रात को यह घटना हुई। जहां पर बड़े भाई ने धारदार हथियार से हमला कर छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपियों ने गर्भवती बहू को भी नहीं बख्शा, चाकू के वार से बेटा भी बुरी तरह घायल हो गया। वारदात में घर का आंगन खून से लाल हो गया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है।
तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार करीरी गांव में भैरव माता मंदिर के पास घटना हुई। विजय के घर में घुसकर उसके बड़े भाई कल्लू और उसके परिवार ने हमला कर दिया। धारदार हथियारों से किए गए हमले और मारपीट में विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। वह लहूलुहान हालत में बेसुध परिवार के सामने तड़पता रहा।
आरोपियों ने 6 महीने की गर्भवती बहू अनिता पर भी जानलेवा हमला किया, जिससे बचने के प्रयास में उसका होंठ कट गया। वहीं, विजय के बेटे ऋषिकेशको गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने विजय सिंह को लहूलुहान हालत में टोडाभीम के राजकीय उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनो के घर पास में है। सोमवार को किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ और हत्या के बदल गया।