HTML tutorial


]

प्रयागराज से स्नान कर लौटे रहे सांसद की गाड़ी का एक्सीडेंट




राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रयागराज महाकुंभ में परिवार सहित स्नान कर लौट रहे सांसद की गाड़ी का हादस हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना होटवाग सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एनएच 75 की है। जहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और उनका परिवार होटवाग सदर थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर खुशबू ढाबा के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे सांसद और वाहन में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में 65 वर्षीय महुआ मांझी, उनके बेटे सोमबित मांझी (42), बहू कृति श्रीवास्तव मांझी (36) और चालक भूपेंद्र बसकी घायल हो गए। सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर दुलाड़ चौधरी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस से लातेहार के सदर अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की। चालक की जगह कार चला रहे सोमबित मांझी ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब वे महाकुंभ से लौट रहे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें नींद आ रही थी, जिसके कारण कार खड़े ट्रक से टकरा गई।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!