राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चलती कार में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 911 की है। जहां पर अचानक ही चलती कार में आग लग गयी और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी। कार में छतरगढ़ का रहने वाला सोनी परिवार था लेकिन परिवार ने समय रहते कार को छोड़ दिया। कार में सवार यात्री समय रहते कार से निकल गए जिसके चलते किसी भी प्रकार की कोई जनहािन नहीं हुई। होंडा इमेज कार व उसमे रखा सामान धंू-धूं कर जल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment