राजस्थान 1st न्यूृज,बीकानेर। बच्चे को बचाने के के लिए माँ के कूदने और दोनो की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के करणपुर से जुड़ी है। जहां पर श्रीकरणपुर कस्बे के गांव 12 एफए में शनिवार को पैर फिसलने से एक बच्चा पानी की डिग्गी में गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए मां ने भी पानी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी। मृतक बच्चा जश्नदीप खेलते समय खेत में बनी एक सिंचाई डिग्गी में गिर गया।
बेटे को पानी में डूबता देख मां अमनदीप कौर ने पानी में छलांग लगा दी, लेकिन गहराई अधिक होने और तैरना न आने के कारण मां-बेटे दोनों ही पानी में डूब गए। उसके बाद महिला का छोटा बेटा जब फोन पर बात कराने आया तो मां और बेटे को डिग्गी में तैरते देख शोर मचाया। स्थानीय ग्रामीण ने तुरंत दोनों के शव बाहर निकाल स्थानीय राजकीय अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।