राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देश दुनिया के पॉपलुर नेताओं में से एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिलहाल विदेश की यात्रा पर है। पीएम इन दिनों तीन देशों की यात्रा पर है। जहां पर पीएम मोदी पहले नाइजीरिय गए। वहां से जी-20 में शामिल होने ब्राजील गए। वहीं, यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी बुधवार को गयाना पहुंचे हैं। अब गयाना और बारबाडोस दोनों ही देशों ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है।
गयाना और बारबाडोस ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े अवार्ड पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, गयाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार “द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस” प्रदान करेगा। वहीं, बारबाडोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस से सम्मानित करेगा।
इससे कुछ दिन पहले पहले डोमिनिका ने भी पीएम मोदी के लिए अपने सर्वोच्च पुरस्कार “डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर की घोषणा की थी। आपको बता दें कि पीएम मोदी को अन्य देशों से मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या अब तक 19 पहुंच गई है।
Leave a Comment