विधानसभा मेंं विधायकों की कुश्ती,हाथापाई के बाद पकड़े एक-दूसरे के कॉलर,पढ़ें खबर

370 की बहाली को लेकर हुआ हंगामा
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जनप्रतिनिधियों के विधानसभा में भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। खबर जम्मू कश्मीर विधानसभा से सामने आयी है। जहां पर विधायक आपस में भिड़ गए और कुरा कुश्ती शुरू हो गयी। दरअसल मामला धारा 370 की बहाली को लेकर शुरू हुआ जो कि देखते ही देखते हंगाम में तब्दी हो गया। सता और विपक्ष के विधासयक आपस में भिड़ गए। सत्ता पक्ष और विपक्षी भाजपा के विधायकों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा और धक्कामुक्की की। सदन में हंगामे के बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया। बैनर पर लिखा था, ‘हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं। भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया। विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
भाजपा विधायकों के विरोध का सिलसिला यहीं नहीं थमा। वे सदन के वेल से होते हुए खुर्शीद अहमद शेख के पास पहुंचे और उनके हाथ से बैनर छीन लिया। इस दौरान सज्जाद लोन और वहीद पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कुछ अन्य विधायक शेख के समर्थन में भाजपा विधायकों से भिड़ गए।

इस दौरान बैनर फाडऩे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की कॉलर पकड़ी और बैनर छीनने लगे। हंगामा बढ़ता देख बीच बचाव कर रहे मार्शलों ने भाजपा विधायकों को सदन से बाहर कर दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!