राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाय के आगे आ जाने से विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जयपुर-दौसा के मध्य नेशनल हाईवे 21 पर भंडाना के पास की हे। जहां पर मकराना विधायक जाकिर हुसैन अपने साथियों के साथ गाड़ी से दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। इसी दौरान भंडाना के पास देर शाम को उनकी गाड़ी के आगे गाय आ गयी। जिसके चलते गाड़ी का हादसा हो गया। गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित है। इस दौरान खुद विधायक जाकिर हुसैन भी गाड़ी में मौजूद थे। सूचना मिलते ही दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा तुरंत मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार बैरवा ने दूसरी गाड़ी का इंतजाम कर विधायक को दिल्ली के लिए रवाना किया तथा क्षतिग्रस्त कार को वर्कशॉप भेजा गया।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment