जय माँ करणी के जयकारे के साथ विधायक भाटी पहुंचे ओरण परिक्रमा मार्ग,लिया व्यवस्था का जायजा

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विश्व प्रसिद्ध 12 कोसी ओरण परिक्रमा से पूर्व आज विधायक भाटी देशनोक प्रवास के दौरान देशनोक पहुँच कर ओरण परिक्रमा मार्ग में चल रही सफ़ाई व्यवस्था का निरंक्षण किया। ओरण परिक्रमा में पधारने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अवस्थाओं से परेशानी न इस हेतु स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देशित किया।

विधायक भाटी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को सहजता के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने को लेकर आज देशनोक सीएचसी का औचक निरक्षण किया। जहाँ अस्पताल में उपलब्ध जनरल वार्ड, ओपीडी काउंटर ,एवं परिसर की साफ सफाई की जाँच की गई । वही मरीजों से मिलकर उनका हाल भी जाना गया साथ ही डेंगू वार्ड में जाकर स्थानीय अव्यवस्थाओं एवं अनुपस्थिति डाक्टर स्टाफ़ की अनुपस्थिति को लेकर तत्काल प्रभाव से सीएमएचओ से दूरभाष पर वार्ता कर व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार का आग्रह किया ताकि आमजन को परेशानी न हों।

 

सीएचसी में पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता भी जल्दी ही देखेगी। उपरोक्त दोनों महत्वपूर्ण विषय को लेकर स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देश देकर अव्यवस्थाओं को तत्काल दूरस्त करवाने को पाबंद किया। सीएचसी एवं ओरण परिक्रमा मार्ग के निरक्षण के दौरान पूर्व विधायक भाटी के साथ में देशनोक के स्थानीय लोगों सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!