राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में यूआईटी अब बीडीए बन गया है। जिसको लेकर कल बुधवार को विधानसभा में प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। जिसके बाद अब भवन निर्माण का भी एलान हो गया है। बीडीए बनने के बाद बीकानेर के अनेक गांवो को इसमें शामिल किया जाएगा। कल विधानसभा में इसको लेकर चर्चा की जा रही थी। इस दौरान विधायक रविन्द्र ङ्क्षसह भाटी ने मांग उठाई की दो शहर,188 गांव और लाखेां की आबादी शामिल की है। इसमें तमाम पंच,सरपंच,पचायत समिति सहित तमाम जनप्रतिनधियों के साथ एमएलए-एमपी को भी सरचंना कमेटी में शामिल करना चाहिए।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment