HTML tutorial


]

विधायक जी बोले जनता के लिए दौड़ रहेगी जारी,सौगात मिलने पर जताया आभार




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार द्वारा श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चारणवाला में 33/11 जीएसएस चारणवाला स्वीकृत करने पर श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताया। विधायक भाटी ने बताया कि श्री कोलायत विधानसभा में विभिन्न गांवो में विधुत आपूर्ति के लिए जन भावनाओं को सर्वोच्च रखते हुए पाँच जीएसएस पूर्व में स्वीकृत किए गए हे।

 

आज गांव चारणवाला में स्वीकृति हुई और अन्य गाँवो में भी आवश्यकतानुसार स्वीकृति के लिए भी प्रयासरत हूँ। आने वाले समय में श्री कोलायत में विधुत आपूर्ति की अव्यवस्था को पूर्णत नियंत्रित कर निर्बाध आपूर्ति ग्रामीणों को मिलेगी। गाँव चारणवाला में जीएसएस स्वीकृति पर ग्रामीणों ने एक दूसरे को मुँह मीठा खिलाकर ख़ुशी का इजहार करते हुए श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी का आभार जताया।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!