HTML tutorial

विधायक भाटी की बढ़ सकती है मुश्किलें,मुकदमा हुआ दर्ज




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस जीप से दो युवकों को उतारने के मामले में अब विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है। विधायक रविन्द्र ङ्क्षसह भाटी के खिलाफ जैसलमेर के झिनझिनयाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिव से विधायक रविन्द्र भाटी इन दिनों ओरण को लेकर आंदोलन की राह पर है। जिसके चलते ही शुक्रवार को पुलिस जीप में बैठै दो युवकों को उन्होने उतरवा लिया था। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अब इस मामले को लेकर पुलिस विभाग एक्शन में आ गया हे। अब इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दो जनों को पुलिस से छुड़ाने का जो वीडियो गत शुक्रवार को वायरल हुआ, वह जांच में सही पाया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी युवा हैं और उनसे यह अपेक्षा नहीं की जाती है कि वे कानून को अपने हाथ में लें। इस मामले की जांच सीआइडी सीबी करेगी।

चौधरी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बईया मामले में सभी हितधारकों की बात को जिला कलक्टर सुन रहे हैं और जो भी विधिक रूप से सही होगा, पुलिस प्रशासन के सहयोग से वह किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि निजी जमीन चाहे किसी व्यक्ति या कम्पनी की है, उसे पूरा हक है कि वह उसका इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा ओरण का मामला है, वह अलग विषय है। इसमें सभी पक्षों की राय जानने के बाद जो सही होगा, वह निर्णय प्रशासन की ओर से लिया जाएगा।

error: Content is protected !!