राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपने बयानों और सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले निर्देलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने आज विधानसभा में अपनी बात कहीं। इस दौरान भाटी ने निलंबित विधायकों के वापस आने पर शिष्टाचार के नाते स्वागत किया। इस दौरान भाटी ने कहा कि सीमांत के लोग बेहद मजबूत है। सीमांत के लोगों ने जब भी जरूरत पड़ी तो जान की बाजी तक लगा दी। भाटी ने कहा कि बार्घा बॉर्डर की तर्ज पर एक सरेमनी करवाने के लिए हम केन्द्र को लिखे। भाटी ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में एक वॉर म्युजिम भी डवलप किया जावे ताकि शौर्य को दिखाया जा सके। जिससे लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हो। भाटी ने इस दौरान
भाटी ने इस दौरान निलंबित विधायकों की वापस सदस्यता मिलने पर कहा कि विपक्ष के बिना सूना सा लगा रहा था। जिस पर स्पीकर ने कहा कि उनकी कमियां आप पुरी कर रहे थे। भाटी ने इस दौरान कहा कि में तो आपका अपना हूं आप मानो या ना मानो ये अलग बात है।
विधायक भाटी ने स्पीकर से कहा- में तो आपका अपना हूं मानो या ना मानो,देखें वीडियो
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment