विधायक भाटी बोले-पहले टिकट नहीं थी अब परमिशन भी नहीं हैं

बीकानेर से पहुंचे आधा दर्जन से अधिक सरपंच
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा दिवस पर विधायक रविन्द्र भाटी की अगुवाई में शिव मुख्यालय में रोहिड़ा म्यूजिक फैस्टिवल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें करीब 500 कलाकारों ने शिरकत की। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग कार्यक्र में पहुंचे। बीकानेर से भी बड़ संख्या में रविन्द्र ङ्क्षसह के सहयोगी और समर्थक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर रविन्द्र सिंह भाटी ने अपना भाषण देते हुए कई बार पीएम मोदी के विजन के बारे में चर्चा की। भाटी ने कहा कि हमारी इच्छा थी कि रोहिड़ा में कार्यक्रम होता तो हमारी आवाज पाकिस्तान तक जाती लेकिन नहीं हो पायी। भाटी ने कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव आए है। भाटी ने कहा कि में पहले कहता था कि मेरे पास टिकट नहीं है लेकिन अब मेरे पास परमिशन भी नहीं है। भाटी ने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी है। बीकानेर से भी इस कार्यक्रम में करीब आधा दर्जन सरपंच कार्यक्रम में शामिल हुए। इस सम्बंध में सियाणा सरपंच मनोहर सिंह ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के कलाकारों को मंच मिले उनकी योग्यता का लोहा देश दुनिया के सामने जाएं। इसी लिए शिव विधायक भाई रविन्द्र सिंह की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में हम पहुंचे। इस दौरान सरपंच सियाणा मनोहर सिंह,हाड़ला सरपंच जय सिंह ,बीठनोक सरपंच भैरूसिंह,भोलासर सरपंच पवन जोशी,दियातरा सरपंच शिवसिंह,राणासर सरपंच पृथ्वीसिंह के साथ-साथ डॉ. गंगासिंह,धन्ने सिंह ,महेन्द्र सिंह राठौड,रतन सिंह सोढ़ा,ठाकुर डूंगर सिंह ,विजय सिंह, माधो सिंह,पवन सैन,मगराज सोनी,विशाल सिंह भी शामिल रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!