HTML tutorial

विधानसभा में विधायक भाटी ने उठाई किसानों की मांग,कहा-किसान परेशान हो रहे हैं,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्रीकोलायत से आने वाले युवा विधायक अंशुमान ङ्क्षसह भाटी ने आज विधानसभा में किसानों को लेकर मुद्दा उठाया। विधायक भाटी ने विधानसभा में कहा कि बीकानेर की खरीफ फसल मूंगफली का वर्ष 2024-25 में कुल बीजान क्षेत्र व संभावित उत्पादन का आंकलन राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा किया गया। फिर भी प्रत्येक वर्ष की भांति मूंगफली फसल खरीद केन्द्र पर आने के बाद बारदाना, लेबर, भण्डारण की कमी से तुलाई रूक जाती है और कोई जवाबदेहिता भी निर्धारित नहीं की जाती। 18.11.2024 को खरीद शुरू की जाकर आगामी 90 दिन तक खरीद की जानी है।

 

जिसके कारण लगभग 32436 वंचित काश्तकारों का आगामी खरीद तारीख तक खरीद हो पाना सम्भव नहीं है। विभाग के पास पूर्व से आंकड़े उपलब्ध होने के बावजूद भी बारदाना, क्यूआर कोड व भंडारण की व्यवस्था नहीं की गयी। राजफैड द्वारा समय पर खरीद की सूचना के बाजवूद भी राजस्थान के अधिकांश जिलों में टेण्डर प्रक्रिया के बाद खरीद की जा रही है लेकिन बीकानेर में शतों की जटिलता के कारण टेण्डर नहीं हुआ।

खरीद केन्द्रों पर बार-बार बारदाना खत्म होने, मजदूर की कमी, जिन्स में नमी की मात्रा ज्यादा होने के कारण काश्तकारों के जिन्स तुलाई में ज्यादा समय लगने के कारण काश्तकार को लगभग 10-15 दिनों तक वाहनों के किराये, भोजन, आवास व अन्य खचर्चा का भी भुगतान करना पड़ता है जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान होता है।

खरीद केन्द्रों पर जिला स्तर पर गिरोह कार्य करता है जो कि पटवारी से मिलीभगत कर फर्जी गिरदावरी व बटाईदार प्रमाण पत्र द्वारा राजफैड से टोकन कटवाकर करोड़ों रूपयों का मूंगफली खरीद में घोटाला किया जा रहा है।
विधायक भाटी ने कहा कि मेरा सहकारिता मंत्री से आग्रह है कि मूंगफली खरीद में हो रहे कथित भ्रष्टाचार के लिए राज्य सरकार द्वारा विभागीय अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जाये एवं अव्यवस्थाओं को सुधारा जाए और लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये ।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!