राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विधानसभा सत्र के दौरान कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने भूजल विभाग में रिक्त पड़े पदो को भरने की मांग विधानसभा पटल पर उठाई। भाटी ने कहा नलकूल कार्य के लिए कर्मचारियों के संबंध में जानकारी चाहने पर विभाग द्वारा करीबन 85 प्रतिशत पद रिक्त होने की जानकारी दी गयी। जबकि कई नलकूप खुदाई की मशीनों पर मात्र एक कर्मचारी कार्यरत हैं।
भूजल विभाग द्वारा नलकूल खुदाई एक माह में की जाती है जबकि निजी फर्म द्वारा उक्त कार्य तीन से पांच दिन में कर दिया जाता है। भाटी ने कहा कि जब हम वेदन के लक्ष्य को ही प्राप्त नहीं कर पा रहे, ना हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी, ना ही साधन, तो क्या सरकार भूजल विभाग को बन्द कर मर्ज करने का विचार रखती है। भाटी ने कहा यदि नहीं तो विभाग बीकानेर के 85 प्रतिशत रिक्त पदों को भरने की मंशा रखती है।
नलकूप खोदने के लिए जो वेदन मशीन है वो बीकानेर को जोधपुर से उपलब्ध करवायी जाती है वो भी पिछले डेढ़ माह से जोधपुर में खराब पड़ी है साथ ही नलकूल खुदाई के दौरान आठ ईंच की केसिंग डाली जाती है लेकिन घरों में खुदाई के दौरान 20 ईंच की डाली जाती है। भाटी ने कहा की सरकार क्या रोटरी मशीन खरीदने या बदलने का विचार रखती है।
Leave a Comment