HTML tutorial



]

श्रीकोलायत के लिए विधायक भाटी ने रखी विभिन्न मांगे,धार्मिक सर्किट बनने से खुलेंगे नए अवसर















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान विधानसभा में कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बजट घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए इंप्लीमेंटिंग कमेटी बनाने की आवश्यकता जताई। भाटी ने कहा पिछली सरकार में हमने लगातार देखा हैं भ्रष्टाचार हुआ । कर्मचारियों ने एक तरफ से जहा रोड आगे चल रही थी पीछे पीछे से रोड उखड़ रही थी । विधायक भाटी ने लगातार दूसरी ऐतिहासिक बजट देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया। विधानसभा में भाटी ने 860 आरडी आईजीएनपी 152 केवी जीएसएस व 1000 आरडी से आईजीएनपी काली नाड़ा धाम भभूता सिद्ध मंदिर से होते हुए गिरिराजसर 25 किलोमीटर लंबी और सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने की मांग की ।

कोलायत विधायक भाटी ने सुझाव दिया कि काली नाड़ा धाम से रीण गडियाला माता मंदिर कोलायत सिरसा भैरव सियाणा कोडमडेसर भैरव देशनोक मुकाम जुड़ेगे तो ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।
भाटी ने गिरिराजसर व देशनोक में नई उप तहसील खोलने की मांग रखी। भाटी ने गौडू में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने व कोलासर मेघासर खिंदासर बिठनोक रणजीतपुरा चारणवाला राववाला गोकुल में नए पीएचसी स्वीकृत करने की माँग सभापति के माध्यम से सरकार के समक्ष रखी।

भाटी ने कहा 2030 तक राजस्थान राज्य की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने हेतु सरकार अग्रसर है विगत वर्ष के अंदर हमें दो कामयाबी मिली जैसे कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हमने 35 लाख करोड़ के निवेश के एम ओ यू करे जिससे राजस्थान एक नई दिशा व दशा बदलेगी ।

भाटी ने कहा हम तीन नहरों के पानी को संचय करके हम लाखों हेक्टेयर भूमि को सिंचित करेंगे साथ ही साथ एक तिहाई राजस्थान की जनता को स्वच्छ पेयजल से हम आपूर्ति प्रदान करेंगे। भाटी ने कहा पहले बजट सत्र में यह बात कही गई कि ये चुनावी बजट की घोषणा है यह सारी धरातल पर नहीं उतरेगी और मात्र यह चुनावी बजट ही रहेगा ।

कोलायत विधायक ने कहा गर्व मिश्रित खुशी होती है कि उन चुनावी घोषणाओं में जो हमारे घोषणा पत्र में 58 प्रतिशत मांगे और साथ ही साथ बजट घोषणा के 75 प्रतिशत मांगे आज धरातल पर उतरती नजर आ रही है।

भाटी ने कहा अपने कोलायत विधानसभा क्षेत्र की बात करूं तो वहां पर हमें 132 केवी जीएसएस गोकुल का काम चालू हो चुका है । भूरासर रोड पर भी काम चालू हो चुका है। एसडीएच कलात का टेंडर के काम चालू हो चुका है। एसडीएच बज्जू का भी काम प्रगति पर चल रहा है जमीन का टेंडर प्रक्रिया चल रही है। 320 करोड़ की जो नहरों का कार्य था वह भी टेंडर प्रक्रिया से चालू हो चुका है और सिरेमिक पार्क का भी काम चालू हो चुका है ।

भाटी ने कहा जेजीएम पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के कारण धरातल पर उसका स्वरूप उतरना चाहिए था वो नहीं उतार पाए । इस मुद्दे को हमारे प्रधानमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जेजीएम स्कीम समय वृद्धि करते हुए 2028 तक बढ़ाई जा चुकी है ।
भाटी ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया । लंबे समय से मांग थी जिस प्रकार से ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है और साथ ही साथ ब्रज क्षेत्र के लिए एक अलग से फंड आया करता था तो हमारा जो सीमांत क्षेत्र है उसकी मुख्य मांग थी कि वहां पर भी विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।

भाटी ने थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत हमने 150 करोड़ व जितनी भी नॉन पैचेबल मरुस्थली में जितनी भी रोड़ हैं उनके लिए 1515 करोड़ रुपए दिए उसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। राजस्थान में रोजगार नीति 2025 के तहत सवा लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां व निजी क्षेत्र में डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार देने के प्रयास की सराहना की।

भाटी ने बरसलपुर शाखा नहर प्रणाली के ऊपर उसके जितने भी 722 46 हेक्टेयर भूमि के अंदर जितने भी चक है उन सभी चकों के जितने भी खालो की मरम्मत के लिए 250 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति व 91 आरडी से लेकर 1050 आरडी इंदिरा गांधी नेहर परियोजना के उसके अंदर चारणवाला शाखा ,बीकमपुर ब्रांच ,गोगडियावाला माइनर के लिए 150 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति के लिए आभार जताया।

भाटी ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के सेकंड फेज के अंदर जो 620 आरडी से लेके 1458 आरडी तक जितने भी नहर के मुख्य नहर के पास पटड़े उनके संरक्षण के लिए 7 करोड़ , देशनोक नगरपालिका के लिए 11 करोड़ पेयजल आपूर्ति के लिए बजट प्रावधान करने व पलाना में 220 केवी जीएसएस , कोलायत खेल स्टेडियम के लिए आभार जताया।

इंदिरा गांधी नेहर परियोजना के 910 आरडी से 820 आरडी तक यहां सेम समस्या होने पर ट्यूबवेल संचालित हो रहे हैं तो इन हजारों ट्यूबवेल , बांगड़ लिफ्ट व यहां स्थापित जिप्सम फैक्ट्री है वहां वोल्टेज की काफी दिक्कत रहती है उस समस्या से निजात पाने के लिए आरडी 838 पर 132 केवी का जीएसएस की मांग रखी ।
भाटी ने कहा धार्मिक पर्यटन के हिसाब से कोलायत में काफी संभावना है यहां करणी माता मंदिर , चारणवाला में नखत बन्ना मंदिर , कालीना धाम कोलासर है एक धार्मिक सर्किट 1000 आरडी इंदिरा गांधी नहर परियोजना से कालीना धाम होते हुए हमारे जो करनी सिंह लिफ्ट तक रोड सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
भाटी ने कहा कोलायत में पीडब्ल्यूडी का एक एक्स इएन ऑफिस आवश्यकता जताई । भाटी ने किसान उनकी आय दोगुनी करने पूरे राजस्थान में जिला तय करें उसमें उसके नजदीक 20 किलोमीटर की पेरिफेरी में एक भी गांव चिन्हित कर ले उस गांव के अंदर सरकार ऋण , प्रोसेसिंग यूनिट , पैकेजिंग व मार्केटिंग के लिए उस ब्लॉक को एक आदर्श ब्लॉक के तौर पर विकसित करें और वहां पर सरकार के कोऑपरेटिव सिस्टम के तहत एक सिस्टम गांव वालों को सरकार ही उपलब्ध कराए तो इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!