राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोलायत क्षेत्र में आज विधायक ने अनेक सौगातें का शुभारंभ किया। जिससे कोलायत क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी के नेतृत्व में राणासर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। इस दिन क्षेत्रवासियों को अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात मिली। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत राणासर में नवनिर्मित पंचायत भवन के लोकार्पण से हुई। यह भवन ग्रामीण प्रशासन को नई दिशा देगा और आमजन को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेगा। इसके पश्चात आरडी 820 बन्ने सिंह की ढाणी में पाइप लाइन योजना का उद्घाटन किया गया, जिससे ग्रामीणों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा।
क्षेत्र की सड़क व्यवस्था को मज़बूत बनाने हेतु अंगनेऊ से उदावतों की ढाणी सड़क निर्माण कार्य एवं रणधीसर से अंगनेऊ सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इन सड़कों के बनने से गाँव-गाँव का संपर्क सुगम होगा और व्यापार, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक भाटी ने कहा कि जनता की सेवा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा संकल्प है। गांवों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में बज्जू क्रय विक्रय अध्यक्ष खिंव सिंह भाटी, पृथ्वी सिंह (राणासर), चेयरमैन रामप्रताप बिश्नोई, राणासर सरपंच छैलू सिंह, सियाणा सरपंच मनोहर सिंह, रणधीसर सरपंच नख़्तसिंह, सूरजड़ा सरपंच संतोष कंवर, गजनेर सरपंच जेठाराम कुम्हार, खारी सरपंच राजूराम मैहर, पूर्व सरपंच हारु राम गेधर, शिव सिंह दियातरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता बंधु और भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।