राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज विधानसभा में वितमंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया। जिसको लेकर कांग्रेेस,भाजपा के साथ समाज के प्रबुद्धजनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा से जुड़े लोगों ने इसे ऐतिहासिक बजट बताया है। वहीं कांग्रेस नेता ने जनता के साथ कुठाराघात बताया है।
पुराने पूरे नहीं नए वादों की घोषणा, मुफ्त बिजली पिछली कांग्रेस सरकार की वाह वाही का नाटक – यशपाल गहलोत
राजस्थान सरकार द्वारा पेश किया गया राज्य बजट 2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि किसी भी मायने में सही नहीं है वाह वाही लूटने के लिहाज से 150 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा पिछली कांग्रेस सरकार की है इस सरकार ने तो आते ही इस पर कैंची चलाई गई अब फिर से उसको लागू कर झूठी वाह वाही लूटने का प्रयास भर है सफाई कर्मचारियों की भर्ती, शिक्षकों के लाखों पद रिक्त, और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नौकरियों भी नहीं देना राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए धोखा है पानी के लिए सर्दी में ही झगड़े की नौबत आ गई है किसान परेशान है लेकिन सरकार मजे ले रही है
विकसित राजस्थान की संकल्पलना को साकार करने वाला बजट-भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़
भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विकसित राजस्थान की संकल्पलना को साकार करने वाला बजट पेश किया विधानसभा में बजट 2025-26 पेश कर दिया है राजस्थान बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 1.25 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है, जिससे बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी प्रगति पथ पर राजस्थान 6000 करोड़ की लागत से 21000 किमी नॉन पेचेबल सड़कों के निर्माण की घोषणा इससे केकेटिविटी में राहत मिलेगी स्वामित्व योजना के अंतर्गत 2 लाख परिवारों को नए पट्टे वितरित किये जायेंगे ये निर्णय स्वागत योग्य है। भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, मंत्री मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत ने भी बजट को सराहना की।
महिला सशक्तिकरण पर जोर-कृष्णा कंवर जिला अध्यक्ष भामस
भामस की जिला अध्यक्ष कृष्णा कंवर ने कहा कि यह बजट महिला सशक्तिकरण का है। पत्नी के साथ संयुक्त नाम से खरीदी गई 50 लाख तक की संपत्ति पर स्टाम्प ड्यूटी में आधा प्रतिशत की छूट दी जाएगी। राजीविका मिशन की 20 लाख महिलाओं को ढाई प्रतिशत की जगह डेढ़ प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपए तक का लोन मिलेगा। इस बजट में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला बजट-पूर्व जिला अध्यक्ष विजय आचार्य
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा आज विधानसभा में वित मंत्री दिया कुमारी ने बजट में संकल्प पत्र में मोदी की गांरटी के रूप में की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला बजट दिया है। 150 यूनिट बिजली फ्री करने से आम आदमी को राहत मिलेगी, किसानों को गेहूं खरीद पर बोनस के साथ ही किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलेंगे 9000 रुपये इससे किसानों को लाभ होगा, ‘हर घर खुशहाली’ की संकल्पना को साकार करते हुए गऱीबों, किसानों, युवाओं एवं महिलाओं के समग्र उत्थान हेतु समर्पित ऐतिहासिक बजट 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार है
अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला बजट-पूर्व मेयर सुशीला कंवर
पूर्व मेयर सुशीला कंवर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए इस बजट से राजस्थान विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रसर होगा। राज्य सरकार का बजट अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है। पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी, 1.25 लाख भर्तियां, 150 यूनिट फ्री बिजली, प्रत्येक विधानसभा में सड़कों के लिए 10 करोड़, मां कोष, ग्रीन सिटी, एक्सप्रेस वे, प्रत्येक विधानसभा में जनसुनवाई के लिए कार्यालय, बीकानेर के लिए प्लेनेटोरियम आदि समस्त प्रावधान बेहतर और विकसित राजस्थान की ओर अग्रसर करेंगे।
आमजनता के साथ छलावा के अलावा कुछ नहीं है बजट-भंवरलाल कूकणा
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूथ कांग्रेस के देहात अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा ने कहा कि ये बजट केवल आमजनता के साथ छलावा है। कूकणा ने कहा कि बीकानेर जिले में बीते बजट में हुई घोषणाएं भी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है तो फिर आज घोषित हुई घोषणाएं कब तक लागू हो पाएगी। कूकणा ने इसे केवल भाजपा सरकार का थोथी घोषणाओं का पिटारा बताया है।
समावेशी और आमजनता की भलाई पर केंद्रित है बजट-डॉ. सुरेन्द्र शेखावत
डॉ. सुरेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत ने कहा कि राजस्थान विधानसभा का आज पेश हुआ बजट समावेशी विकास और आम जनता की भलाई पर केंद्रित है। इस बजट में 1.25 लाख सरकारी भर्तियों एवं निजी क्षेत्र में 1.5 लाख नौकरियों की घोषणा ने रोजगार के अवसरों को बढ़ाया है, जबकि 150 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा ग्रीन एनर्जी के साथ ही लोगों के जीवन स्तर को सुधारेगा। 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस और 15 शहरों में रिंग रोड की योजना ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। यह बजट राजस्थान को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दृष्टि से एक सार्थक पहल है।
राजस्थान सरकार का निराशाजनक बजट-तोलाराम सियाग
कांग्रेस नेता तोलाराम सियाग ने कहा कि आज राजस्थान सरकार के वित्त मंत्री के द्वारा पेश किए बजट में किसान और जवान के लिए कुछ नहीं किसान बड़ी आशा लगाए बैठा था उसे निराश होना पड़ा है। बेरोजगारों के लिए बिना रोडमैप की केवल थोथी घोषणा की गई । बजट में पुरानी जनहित की योजनाओ में कटौती कर केवल आंकड़ों के जाल में गुमराह किया गया है ।
भजनलाल सरकार द्वारा पेश किया गया बजट बीकानेर के साथ छलावा – वत्सस
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा कि बजट को आंकड़ों और झूठी घोषणाओं के माध्यम से लोकलुभावन बनाने की नाकामयाब कोशिश जरूर की गई है लेकिन जनता जानती है कि भाजपा खुद से जनता का भला कभी कर ही नहीं सकती और हर बार की तरह इस बार भी बीकानेर को ठगा गया है।
खोखली घोषणाओं को पुलिंदा है बजट-कमल साध उपाध्यक्ष ओबीसी विभाग कांग्रेस
प्रदेश सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट को कांग्रेस के ओबीसी विभाग के उपाध्यक्ष कमल साध ने खोखली घोषणाओं का पुलिंदा करार दिया। उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर सरकार की कोई ठोस योजना नहीं है। प्रदेश में कर्ज की स्थिति को देखते हुए जल्दी ही प्रदेश के प्रति व्यक्ति पर एक लाख रुपए कर्ज होगा इसे पूरी तरह विफल और कर्ज का बोझ बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट केवल खोखली घोषणाओं का पुलिंदा है, जिसमें जनता को किसी तरह की वास्तविक राहत देने की कोई योजना नहीं है।राज्य पर बढ़ते कर्ज से हर नागरिक पर बढ़ेगा बोझ भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महज एक साल के शासन में राज्य पर एक लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज चढ़ गया है। यह कर्ज अगले वर्ष तक सात लाख करोड़ रुपये से भी अधिक हो जाएगा, जिससे हर नागरिक पर औसतन एक लाख रुपये का कर्ज बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार आर्थिक कुप्रबंधन का जीता-जागता उदाहरण है, जो केवल दिखावटी घोषणाएं कर रही है, लेकिन
महंगाई से राहत के लिए कोई ठोस योजना नहीं। कमल साध ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आम जनता इस समय महंगाई से बुरी तरह त्रस्त हे, जबकि भाजपा सरकार ने इस बार के बजट में महंगाई शब्द तक शामिल नहीं किया।
Leave a Comment