HTML tutorial

गुम हुए चैक का किया दुरूपयोग,न्यायालय से भिजवा दिए नोटिस




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गुम हुए चैक का दुरूपयोग करने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में सुनीता नायक ने सुमन यादव पत्नी कर्मवीर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 अगस्त 2024 की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसके हस्ताक्षर किए हुए तीन चैक गुम हो गए थे। जिनकी ऑनलाइन शिकायत की हुई है। प्रार्थिया ने बताया कि उन्हीं गुम हुए चैक आरोपित को मिल गए। जिसके बाद आरोपित ने उसका दुरूपयोग किया और न्यायालय से नोटिस भिजवाएं। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!