बीकानेर जिले के इस क्षेत्र में मिला मिसाइल का टुकड़ा-Operation Sindoor

Operation Sindoor

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है। जिसके चलते सेना के साथ-साथ एजेंसियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। वहीं बीकानेर जिले के पूगल के पास मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। आशंका है कि एयर स्ट्राइक के दौरान एक मिसाइल हवा में ही फट गई थी। पुलिस ने रेत के कट्टों से उसे सुरक्षित कर सेना को सूचना दे दी है। किसी तरह की जनहानि होने के समाचार नहीं है।

 

बुधवार दोपहर मवेशी चराने वाले चरवाहों को करणीसर से करीब दो किलोमीटर दूर बरजू की तरफ मिसाइल के खोल नजर आए तो उन्होंने पूगल पुलिस को सूचना दे दी। मिसाइल के टुकड़े करीब एक किलोमीटर में बिखर गए। उधर झझू में ब्लैक आउट के आदेशों का पालन नहीं करने पर कनिष्ठ सहायक दिनेश कुमार मीणा को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार रात 1.05 बजे से 1.41 बचे के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस दौरान लड़ाकू विमानों ने जमकर बमबारी की। बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद का मुख्यालय तबाह कर दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!