Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को पकड़ा है। यह कार्रवाई गजनेर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने एक नाबालिग को 15 किलो डोडा-पोस्त के साथ पकड़ा है। वह पोस्त कहां से लाया और किसे देने जा रहा था, इसकी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर गंगाजल गांव के पास इस नाबालिग को रोका तो वह घबरा गया। उसने खेत से आने की बात कहीं। पुलिस ने उसके थैले की तलाशी ली तो पोस्त बरामद हुआ। नाबालिग ने पूछताछ में उसके पिता की ओर से डोडा-पोस्त मंगवाने की बात कहीं गई। इसके बाद बालक को बाल संप्रेषण भिजवा दिया गया। उसके पिता को इस मामले में नामजद किया गया है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment