HTML tutorial

स्टूडेंट के साथ अब टीचर्स की परीक्षा,मंत्री बोले-50 प्रतिशत से कम आए माक्र्स तो टीचर पर होगा एक्शन




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में स्टूडेंट के साथ अब टीचर्स की भी परीक्षा होगी। इसको लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टीचर्स को चेतावनी दी है। शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित टीचर के खिलाफ इंक्वायरी शुरू कर एक्शन लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- स्कूलों में स्टूडेंट्स को जो सेशनल मार्क्स (सत्रांक) दिए जाते हैं। वो उनके फाइनल रिजल्ट में जुड़ते हैं। ऐसे में अगर किसी टीचर द्वारा किसी स्टूडेंट को 20 में से 20 सेशनल मार्क्स दिए जाते हैं। स्टूडेंट को उस विषय की परीक्षा में पास होने के लिए 80 में से सिर्फ 13 नंबर ही लाने होते हैं। महज 13 नंबर लाकर ही स्टूडेंट परीक्षा में पास हो जाता है।

अब शिक्षा विभाग में इस तरह की व्यवस्था नहीं चलेगी। अगर किसी टीचर द्वारा किसी भी स्टूडेंट को 20 में से 20 सेशनल मार्क्स दिए गए हैं। रिटन टेस्ट में स्टूडेंट के 80 में से 40 मार्क्स (50 प्रतिशत) आने ही चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो संबंधित टीचर और स्टूडेंट से शिक्षा विभाग द्वारा पूछताछ की जाएगी। इसमें अगर यह पता चला कि टीचर द्वारा स्टूडेंट्स को ठीक ढंग से पढ़ाई नहीं करवाई गई है। संबंधित टीचर के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!