राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से मंत्री के पास फिरौती का धमकी भरा कॉल आने की खबर सामने आयी है। खबर बिहार से जुड़ी है। जहां पर बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को धमकी मिली है। इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को दावा किया है कि उन्हें एक शख्स जिसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताया, जान से मारने की धमकी दी है। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने इस मामले में मंगलवार को पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई है। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने धमकी भरे फोन के बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया- मंगलवार को मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया। उसने 30 लाख रुपये मांगे। संतोष कुमार सिंह ने कहा कि फोन करने वाले ने उन्हें पैसे भेजने का तरीका भी बताया है। मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फोन करने वाले ने उन्हें एक बार और फोन किया और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की याद दिलाई। उसने कहा कि पैसे न देने पर मंत्री को उसी तरह जान से मार देगा।
