Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज फिर से प्रदेश में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज डबल अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के 18 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर जिले व आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं एक-दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30-50 की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है। इन चार जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आज 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, झुंझुनू, सीकरी जिले व आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है।