राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोटगेट क्षेत्र में ट्रेन से कटने के मामले में अब मर्ग दर्ज की गयी है। इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई जितेन्द्र बंजारा ने रिपोर्ट दी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बड़ा भाई किशनलाल जो कि मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। प्रार्थी ने बताया कि हमने उसको नशा छुडाऩे का प्रयास किया। जिसके चलते वह मानसिक रूप से डिस्टर्ब हो गया। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई इधर उधर घूमता रहता था और ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
