राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना गुरुवार शाम को करीब आठ बजे के आसपास गांव सातलेरा में नेशनल हाइवे की है। जहाँ पर 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सातलेरां में बने हुए विद्युत निगम के जीएसएस के पास गुरुवार शाम को एक जीप और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हालांकि वाहनों की टक्कर में कोई चोटिल नहीं हुआ, लेकिन टक्कर के बाद जीप से उतर कर जा रहे जीप सवार का पैर वहां पहले से टूटे पड़े बिजली तार पर आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को लेकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचे।