राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा लूनकरनसर की बैठक शिव भवन जाट धर्मार्थ संस्थान मे रखी गई। प्रांतीय संरक्षक केसराराम गोदारा के सानिध्य मे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। 2022 के शिक्षकों के स्थाईकरण के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।गोदारा ने कहा कि प्रथम कक्षा मे प्रवेश हेतु आयु के नए नियम के चलते नामांकन में गिरावट आई है अत: इसको वापस लेने हेतु एवं शाला स्वास्थ्य परीक्षण अध्यापकों से न करवाकर यह कार्य चिकित्सकर्मियों द्वारा करवाया जाए ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की सही परख की जा सके जैसे मुद्दों पर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया। प्रवक्ता कान्हा राम शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उपशाखा अध्यक्ष रतीराम सारण, मंत्री जीतेन्द्र गोदारा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खुमाणा राम सारण,देवेंद्र सहारन, रामेश्वर स्वामी, कोषाध्यक्ष अजीत नाथ सारण, रमेश मारू आदि ने शिक्षकों को सम्बोधित किया। प्रदीप बीजारनियाँ ,सोहनराम मेघवाल,सुभाष रोझ, विजय कुमार, मंगल सिंह, सुखा राम तरड,प्रदीप सिंह आदि अनेक शिक्षक शामिल रहे।
Leave a Comment