
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जन्मदिन पर उनके पैतृक गांव में मेडिकल आयोजित किया जा रहा है। भाजपा के युवा नेता दीपक गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर को किसमीदेसर गांव में मेडिकल लगाया जा रहा है। जिसमें आंख,नाक, कान, गला, दांत आदि से जुड़े रोगों की जांच व उपचार के लिए अनुभवी डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। गहलोत ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। जो कि गणगौर पार्क में होगा। इस कैंप में डॉ. नैतिक जैन, डॉ. विमला बेनीवाल, डॉ. हितेश डागा और डॉ. लोकेन्द्र पंवार अपनी सेवाएं देंगे।





