राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करमीसर रोड़ पर स्थित गौतम मंदिर में श्रीगुर्जर गौड़ ब्राह्मण हितकारणी सभा द्वारा फाग उत्सव मनाया गया और आगामी 30 मार्च को गौतम जयंती महोत्सव के लिए कार्यकारणी संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण हितकारणी सभा के अध्यक्ष विजय कुमार जोशी ने बताया कि इस बार जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगी और सुबह हवन पूजा आरती 8 बजे से 11:15 तक होगी। जिसके बाद अन्य कार्यक्रम दोपहर से देर रात तक चलेंगे। संगोष्ठी में संस्था के सचिव द्वारा बताया गया कि सभी के निर्णय द्वारा एक आयोजन कमेटी गठित की गई।
जिसमें जयंती महोत्सव के संयोजक विजय उपाध्याय को और सह संयोजक सुरेंद्र उपाध्याय को बनाया गया। 11 ट्रस्टियों की आयोजन कमेटी गौतम जयंती से जुड़े सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेगी।
कार्यक्रम में नए ट्रस्टीगणों का सम्मान, 10वीं, 12वीं और स्नाकोत्तर परीक्षा में पिछले वर्ष 85 प्रतिशत से ऊपर उत्तीर्ण हुवे विद्यार्थियों का सम्मान,समाज का गौरव बढ़ाने वाले महानुभवों का सम्मान भी किया जाएगा।
भक्ति संध्या में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार नवदीप बीकानेरी, प्रेरणा पंचारिया, भीखाराम जाजड़ा, संपत,भगवान पंचारिया अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति देंगे। शाम की महाआरती व महाप्रसाद के आयोजन भी होगा। फाग उत्सव में देव किशन जोशी (सुमित सेल्स), मोहन उपाध्याय (मेडिकल),मोहन जाजड़ा (एडवोकेट),उमाचरण (पटवारी जी), सत्यनारायण जोशी, गौरी शंकर जोशी, मोहन (डेयरी वाले),नंदू गालरिया,पुखराज जोशी,
शिव शंकर जोशी, रामदयाल पंचारिया (पार्षद),भवानी शंकर जाजड़ा, श्याम जोशी,लक्ष्मण उपाध्याय, सुमित उपाध्याय (पत्रकार),संजय पाईवाल,
दिनेश जोशी, मंदिर पुजारी कान जोशी, अनिरुद्ध जाजड़ा व गौतम आदि मौजूद रहें।
Leave a Comment