मरुधरा के मोती का हुआ विमोचन, स्व. पुष्पा गोस्वामी के साहित्यिक योगदान को दी श्रद्धांजलि

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डीआईपीआर की पूर्व उपनिदेशक, वरिष्ठ पत्रकार एवं कथाकार स्वर्गीय पुष्पा गोस्वामी की साहित्यिक कृति मरुधरा के मोती का विमोचन शनिवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी), झालाना में आयोजित गरिमामय समारोह में किया गया। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा रहे। शर्मा ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि पुष्पा गोस्वामी ने अपने लेखन में राजस्थान के रत्नों को खूबसूरती से समेटा है। उनकी पत्रकारिता और लेखन शैली समाज, संस्कृति, नारी सशक्तीकरण और जन सरोकारों से जुड़ी रही है।

 

पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने पुष्पा गोस्वामी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका बीकानेर से गहरा जुड़ाव रहा है और वे हिंदी भाषा की मर्मज्ञ थीं। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी, पत्रकार, अनुवादक और लेखिका के रूप में जो योगदान दिया है, वह प्रेरणादायक है।कार्यक्रम में वैचारिकी पत्रिका के संपादक डॉ. बाबूलाल शर्मा, मथुराधीश मंदिर प्रथमेश पीठ के युवराज मिलन गोस्वामी बाबा, भारतीय विद्या मंदिर समूह के अध्यक्ष बि_ल दास मूंधड़ा, और गोस्वामी परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर स्व. पुष्पा गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई, साथ ही आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ का वीडियो संदेश भी साझा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पारुल सोनी और प्रभात गोस्वामी ने किया। समापन पर पल्लवी गोस्वामी, अपर्णेश गोस्वामी और कार्तिकेय शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।यह आयोजन स्व. पुष्पा गोस्वामी की स्मृति को सजीव करते हुए उनके योगदान की गौरवगाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास रहा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!