Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। दो मासूम बच्चों को लेकर विवाहिता के कुंड में कूदने की खबर सामने आयी है। जिसके चलते तीनों की मौत हो गयी। घटना बीकानेर संभाग के चुरू के जिले से जुड़ी है। जहां पर रतनगढ़ के गांव मैणसर में 28 वर्षीय नरगिस अपने तीन साल की बेटी अलीशपा और एक साल के बेटे इबरार को लेकर कुंड में कूद गयी।
शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को कुंड से बाहर निकाला। तीनों को निजी वाहन से जालान अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने अलीशपा व इबरार को मृत घोषित कर दिया। जबकि नरगिस इलाज शुरू किया। थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का होना सामने आया है। 5 साल पहले नरगिस को मोमीन की शादी हुई थी। मोमीन के उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। मगर काफी सालों से यहीं रहते हैं। इनका यहीं पर घर बना हुआ हैं।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment